ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लांच हुआ मोबाइल फोन खोजने वाला उपकरण


स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने अपने हैंडसेट की गूगल मैप्स और अलर्ट ओनर्स के जरिये खोज करने वाला उपकरण पेश किया है.
इस उपकरण 'फेच' का दाम 2,500 रुपये है. यदि आपने अपना एचटीसी हैंडसेट कहीं छोड़ दिया है, तो इस उपकरण के जरिये उसके गंतव्य का पता लगाया जा सकेगा.
     एचटीसी इंडिया के कंट्री प्रमुख फैजल सिद्दीकी ने कहा, ‘‘यदि आपके पास फेच है तो आपका एचटीसी हैंडसेट कभी गुम नहीं होगा. इसे किसी भी एचटीसी एक श्रृंखला के एचटीसी फोन से जोड़ा जा सकता है. जैसे ही एचटीसी फोन का मालिक फोने से 10 मीटर दूर तक जाएगा, तो उसका फोन व उपकरण दोनों बजने लगेंगे. इसके अलावा उसे ईमेल भी जाएगा जिसमें गूगल मैप्स पर उसके फोन का स्थान दिखाया जाएगा’’.
     कंपनी ने गत शुक्रवार को एचटीसी वन मैक्स के साथ ट्रैकर पेश किया है.
इस हैंडसेट का दाम 61,490 रुपये है. कई रिटेलर यह हैंडसेट 56,490 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं. फेच के लिए ग्राहकों को 2,500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.