ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बताया 'ज्यादा जहरीली पार्टी'


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बीजेपी को जहरीली बताने के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जहर सत्ता में रहने से फैलता है। इस लिहाज से 60 साल तक सत्ता में रहने के कारण कांग्रेस ज्यादा जहरीली है।
सोनिया गांधी ने शनिवार को कोटा में आयोजित चुनाव सभा में बीजेपी को जहरीली बताने का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि शहजादे कहते है मम्मी ने कहा सत्ता जहर होती है और मैडम कहती है बीजेपी वाले जहरीले है। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि ज्यादा जहर तो अधिक समय तक सत्ता में रहने वाला फैलाता है। उन्होंने कहा कि 60 साल की राजनीति का जहर मैडम की पार्टी के पेट में है और उसे फैलाने का काम भी उन्हीं की पार्टी के लोगों ने किया है।
महंगाई की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल महंगाई बढ़ाने का काम किया है और सत्ता में आने के 100 दिन में महंगाई पर काबू पाने का वादा करने वाली कांग्रेस को देश की जनता माफ नहीं करेगी।
मोदी आज यहां कुशलबाग मैदान में बीजेपी प्रत्याशियों के सर्मथन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनावी दौरे पर आए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही महंगाई पर मुंह नहीं खोला है। उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था। लेकिन महंगाई पर आज तक काबू नहीं पाया जा सका। उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी करने वालो को आमामी एक दिसंबर को मतदान के समय जनता करारा जवाब देगी।
मोदी ने महंगाई को लेकर कांग्रेस के नेता द्वारा दिए गए बयान की खिल्ली उड़ाते हुए कहा इस बड़े विद्वान नेता ने गजब ज्ञान का बखान किया है कि पहले आदिवासी गरीब और शोषित वर्ग के लोग सूखी रोटी खाते थे और अब दो दो सब्जी खाते है इसलिए महंगाई बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का विरोधियों पर आरोप लगाने की साजिश को जनता समझ चुकी है और अब वह उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आदिवासियों के घर कभी कभार जाते है और मीडिया से फोटो खिंचवा कर प्रचारित तो करते है लेकिन उन्हें दिल्ली की स्थिति का पता नही है। जहां मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के विधानसभा क्षेत्र में गांधी परिवार के निवास के निकट 800 लोगों की बस्ती में केवल दो ही शौचालय है। जिसकी उन्हें जानकारी नही है। उन्होंने कहा कि गरीब की माला जपने वालों को गरीबों की परवाह नही है। उन्होंने कहा कि शहजादा क्या जाने गरीबी क्या होती है और उसका दर्द क्या होता है।