नवगछिया और गोपालपुर के प्रमुख कांग्रेसी नेता शीतल प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारणी सदस्य सदस्य के रूप में चुने जाने पर नवगछिया के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र के प्रति आभार व्यक्त किया । साथ ही मौके पर अपने नेता शीतल प्रसाद सिंह का फूल मला से स्वागत किया।
वहीं मौके पर श्री सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती के लगातार प्रयास करता रहूंगा। इस मौके पर नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष शोभानंद, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष नीशीथ प्रसाद सिंह, जयप्रकाश सिंह, रमेश मवोडिया, अब्बास अंसारी, विभांशु मंडल, कृष्णदेव चैधरी, मिथिलेश प्रसाद सिंह, शिवशंकर झा ने इसके लिए बधाई दी।