बाल दिवस के मौके पर नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राजकुमार साहु ने घोषणा की कि गरीब तथा प्रतिभाशाली छात्रों की स्कूल में निशुल्क पढ़ाई कराएंगे। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सूरज कुमार, कुमार कश्यप ने भाषण दिया, सुगम, आस्था सिंह, नेहा ने नृत्य कर सब का मन मोह लिया। इसके पूर्व पंडित नेहरू की तस्वीर के सामने प्राचार्या दीप्ति दत्ता, निदेशक साहु ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। छात्र कुणाल केडिया, मेहर, सोहन केडिया ने मंच संचालन किया। शिक्षक सुरेश सिंह ने बच्चों को अच्छा कर्म करने का उपदेश बच्चों को दिया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980