बिहार के अन्य जिला की तरह ही नवगछिया में भी गुरुवार को नमक के भाव सौ रुपये किलो होने की अफवाह फैल गयी । जिसकी वजह से हर आम उपभोक्ता सीधे नमक की दुकान का रुख कर रहा है। जहां मनमाने भाव में वह नमक खरीदने को मजबूर हो रहा है। स्थिति यहाँ तक है कि जिसकी जरूरत मात्र एक किलो की है अथवा फिलहाल जरूरत नहीं भी है वह भी आज नमक की दुकान पर पहुँच कर एक एक बोरी नमक खरीद रहा है। जिसे देखो वही साइकिल पर दो दो बोरी नमक खरीद कर ले जा रहा है। मोटर साइकिल पर लोग पाँच पाँच बोरी नमक खरीद कर ले जा रहे हैं।
जिसे नवगछिया अनुमंडल प्रशासन ने पूरी तरह से कोरी अफवाह बताया है। अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष को ध्वनि विस्तारक यंत्र से इस अफवाह से सावधान रहने की बात प्रचारित कराने का आदेश दिया है।
वहीं नवगछिया जदयु के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने इसे एक सरकार विरोधी साजिश करार दिया है। साथ ही आम लोगों को इस अफवाह से अलग रहने की बात कही है।
इसके साथ ही नमक के बड़े व्यापारी कन्हैया कुमार ( जिनकी रेक लगी है) के अनुसार नमक के भाव में कोई भी बृद्धि नहीं हूई है। सामान्य भाव में नमक नवगछिया और भागलपुर जिला में उपलब्ध है और रहेगा। इस बात का आश्वासन जिलाधिकारी भागलपुर को भी दिया गया है।