ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सात दिवसीय गौशाला मेला रविवार से

नवगछिया शहर स्थित श्री गोपाल गौशाला
के परिसर में रविवार से सात दिवसीय गौशाला मेला प्रारम्भ हो जाएगा। यह जानकारी श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा ने देते हुए बताया कि इसके लिये रविवार की सुबह गायों की शोभा यात्रा का नगर भ्रमण होगा। इसके बाद शाम को गौ पूजन के बाद गौशाला मेला प्रारम्भ हो जाएगा। इसके अलावा देर शाम से वृन्दावन से आयी रासलीला का कार्यक्रम होगा।