नवगछिया शहर स्थित श्री गोपाल गौशाला
के परिसर में रविवार से सात दिवसीय गौशाला मेला प्रारम्भ हो जाएगा। यह जानकारी श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा ने देते हुए बताया कि इसके लिये रविवार की सुबह गायों की शोभा यात्रा का नगर भ्रमण होगा। इसके बाद शाम को गौ पूजन के बाद गौशाला मेला प्रारम्भ हो जाएगा। इसके अलावा देर शाम से वृन्दावन से आयी रासलीला का कार्यक्रम होगा।
के परिसर में रविवार से सात दिवसीय गौशाला मेला प्रारम्भ हो जाएगा। यह जानकारी श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा ने देते हुए बताया कि इसके लिये रविवार की सुबह गायों की शोभा यात्रा का नगर भ्रमण होगा। इसके बाद शाम को गौ पूजन के बाद गौशाला मेला प्रारम्भ हो जाएगा। इसके अलावा देर शाम से वृन्दावन से आयी रासलीला का कार्यक्रम होगा।