ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंदिरा गांधी की 96वीं जयंती आज


आजाद भारत की आयरन लेडी के नाम से मशहूर भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की आज 96वीं जयंती है. बीते 29 सालों में दुनिया बहुत बदली है लेकिन भारतीयों के दिल में इंदिरा का नाम उसी तरह जिंदा है जैसे 29 साल पहले था.
वे महात्मा गांधी के बाद सबसे मशहूर भारतीय मानी जाती हैं. ऐसा नहीं है कि वो कोई संत थीं, या फिर युग निर्माता. लेकिन देश की शान और मान को उन्होंने जिस तरह बढ.ाया, उसे हिंदुस्तानी कभी भूल नहीं पाएंगे. राजनीतिक तौर पर प्रभावशाली नेहरु परिवार में 19 नवंबर, 1917 को जन्म लेने वाली इंदिरा भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उनके पिता जवाहर लाल नेहरु भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम चेहरा थे. नेहरु का 1964 में निधन होने के बाद इंदिरा राज्यसभा सदस्य बनीं और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मंत्रिमंडल में सूचना और प्रसारण मंत्री के तौर पर जगह मिली. इंदिरा 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री रहीं. उनकी 31 अक्तूबर, 1984 को हत्या हो गयी.