लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से जुड.ी अटकलों पर विराम लग गया। बोर्ड ने सोमवार को कहा कि परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि परीक्षा पूर्व की तरह से एक मार्च, 2014 से शुरू होगी. जिसमें चार विषय हैं : अंगरेजी, हिंदी गणित व सामाजिक विज्ञान ।