ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में शुरू हुआ अनुमंडलीय संतमत सत्संग का 32वां वार्षिक अधिवेशन


नवगछिया स्थित बाजार समिति मैदान में शनिवार को अनुमंडलीय संतमत सत्संग का 32वां वार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया। इस अवसर पर भागलपुर के कुप्पाघट सहित दूर दराज से आये कई संत महात्माओं ने प्रवचन किये. जहां हजारों की संख्या में सत्संग प्रेमी और श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। पूरा पांडाल खचाखच भरा था। काफी लोग पंडाल से बाहर भी बैठ कर सत्संग का आनंद लेते देखे गए। 

इस मौके पर गुरुनंदन बाबा ने प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य को मुक्ति तभी मिल सकती है जब वह परमात्मा की साधना करेगा. स्वामी स्त्यप्रकाश बाबा, घनश्याम बाबा, मनोज बाबा, सुरेन्द्र बाबा, कन्हैया बाबा, फूल बाबा सहित अन्य कई साधुओं ने भी प्रवचन दिये. जहां कमेटी के अध्यक्ष श्री लाल कानोडिया, गोपी यादव, श्याम सुंदर केडिया, मोहन लाल रुंगटा, गोपाल यादव, कैलाश यादव आदि लोगों की सहभागिता देखी गयी।