ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नेपाल में चुनाव प्रचार बंद, मतदान मंगलवार को


नेपाल में मंगलवार को होने जा रहे दूसरे संविधान सभा के चुनाव के दो दिन पहले प्रचार बंद हो गया है, ताकि मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार पर मंथन कर सकें।
19 नवंबर को होने वाले संविधान सभा के चुनाव में 1.24 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के अधिकारी हैं। एक माह से चल रहा पार्टियों का चुनाव प्रचार शनिवार मध्य रात्रि थम गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने निर्वाचन आयुक्त आयुधी प्रसाद यादव के हवाले से कहा कि प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों पर चुनाव प्रचार करने पर सख्त रोक लग गई है।
122 राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों सहित निर्दलीय उम्मीदवार 601 सदस्यीय संविधान सभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे, और इस संविधानसभा पर नया संविधान तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। मतदान के दिन भारत और चीन से लगी नेपाल की सीमाएं सील रहेंगी और शराब ब्रिकी पर रोक रहेगी।
वर्ष 2008 में पहले संविधानसभा का चुनाव हुआ था, लेकिन नया संविधान तैयार नहीं हो सका। इस कारण नेपाल में अब दूसरे संविधानसभा का चुनाव कराना पड़ रहा है।