ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर जीरो माइल पर 18 को लगेगा महाजाम - कांग्रेस


भागलपुर जिले की तमाम सड़कों की स्थिति खराब होने को लेकर भागलपुर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा 18 नवम्बर सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से भागलपुर स्थित जीरो माइल पर महाधरना के माध्यम से महाजाम लगाने की घोषणा की गयी है। जिससे नवगछिया, कहलगांव तथा भागलपुर पर सीधा असर पड़ेगा। यह जानकारी भागलपुर जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता मृत्युंजय सिंह गंगा, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने संयुक्त रूप से नवगछिया में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी। 
नवगछिया के गौशाला रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यलय में खराब सड़क व बढ़ते भ्रष्टाचार और 18 नवम्बर को आयोजित महाजाम को लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता अजित शर्मा ने मुख्यमंत्री के इस बयान को हास्यास्पद बताया कि नीतीश कुमार दावा करते हैं कि छह घंटा में सड़क मार्ग से आप राज्य के किसी कोने से राजधानी पहुंच सकते हैं। किंतु हाल यह है कि रोजाना जाम के चलते नवगछिया से भागलपुर तक पहुंचने में सात घंटे का समय लगता है। जाम के चलते इलाज के अभाव में एम्बुलेंस में सवारी रोगी की मौत हो जाती है। 
उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला की सभी सड़कें खराब हैं। विक्रमशिला पहुंच पथ की भी हालत काफी खराब है। भागलपुर से कहलगांव की सड़क भी काफी खराब है। मुख्यमंत्री यदि सड़क मार्ग से भागलपुर आ जाये तो उन्हें सुशासन के सच का पता चल जायेगा।
इसी दौरान उन्होने भाजपा विधायक अश्विनी चौबे के कार्यक्रम को भी  पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया। साथ ही कहा कि चौबे भी जनता को गुमराह कर रहे हैं। जब सात साल तक सत्ता में थे तो उन्हें भागलपुर की सड़कें दिखाई नहीं देती थी। आज जब वे सत्ता से अलग हो गए तोई उन्हें भी जनता का दुख और दर्द दिखायी देने लगा है। 
इस मौके पर काग्रेंस के प्रदेश प्रतिनिधि सदस्य शीतल सिंह निषाद ने कहा कि सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन को तैयार हैं। यदि सरकार फिर भी ध्यान नहीं देती तो सभी जगह चक्का जाम कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सांसद शहनवाज हुसैन व विधायक अश्विनी चौबे सिर्फ घोषणा ही करते हैं। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मृत्युजय सिंह गंगा, गिरधर राय, शीतल सिंह निषाद, शोभाकांत झा, जितेद्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह धावक, निशिथ प्रसाद सिंह, बाल्मीकि कुँवर, शिव शंकर सिंह, अब्बास अंसारी, नित्यानंद सिंह, संतोष सिंह, नकुल चौधरी, विनय कुंवर, अशोक कुमार सिंह निषाद, पंकज सिंह निषाद मौजूद थे।