ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खाते में 20 लाख जमा है तो घर बैठे सुविधा देगा एसबीआइ


भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) अपने खाते में 20 लाख रुपये जमा करने वाले खाताधारकों को विशेष सुविधा देगा। इसके लिए स्थानीय बैंक की मुख्य शाखा में प्रीमियम बैंकिंग सेंटर खोला जाएगा। यह जानकारी सोमवार को मुख्य शाखा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बैंक के डीजीएम विद्यासागर ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रीमियम बैंकिंग सेंटर में कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। मसलन यदि ऐसे प्रीमियम ग्राहकों को अगर चेक जमा करना हो अथवा चेक बुक लेनी हो तो वे सेंटर में फोन करें और कर्मचारी ऐसे ग्राहकों के घर जाकर उन्हें यह सुविधाएं देंगे। अभी यह सुविधा केवल पटना में है। भागलपुर में यह व्यवस्था नवंबर या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ की जाएगी।
डीजीएम ने बताया कि बैंक में पेंशनरों की संख्या ज्यादा है। जो पेंशनर असहाय हैं, जिन्हें चलने-फिरने में परेशानी होती है उनकी सुविधा के लिए भी ग्राहक सहायक को मुख्य शाखा में रखा जाएगा, ताकि वह असहाय व्यक्तियों को बैंक के काउंटर ले जाने में सहायता कर सके। यह सुविधा भी नवंबर में प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1000 निर्धन छात्रों को बस्ते दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऋण लेने के इच्छुक लोगों के लिए बैंक में पूरे कागजात आने के बाद शीघ्र ही ऋण देने की व्यवस्था की गई है। गृह ऋण चार दिनों में, शिक्षा ऋण तीन दिनों में, कार ऋण उसी दिन, पर्सनल ऋण एक दिन और व्यवसाय ऋण चार दिनों में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में नवगछिया, रिफायतपुर (पीरपैंती), नया बाजार, अलीगंज (भागलपुर), सोनडिहा, मधुसूदनपुर (खगडिया) में बैंक की नई शाखाएं खोली जाएंगी। वहीं भागलपुर में सात और शहर के बाहर 11 एटीएम खोले जाएंगे। डीजीएम ने कहा कि व्यवसाय करने वालों को बैंक ने रिस्क लेकर एक करोड़ रुपये का ऋण देने की योजना बनाई है। साथ ही बैंक की सभी शाखाओं में 23 नवंबर को नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी। इसके तहत ऋण चुकता नहीं करने वाले ग्राहकों के साथ समझौता किया जाएगा। अभी तकरीबन 10 हजार लोग ऋण चुकता नहीं कर सके हैं। संवाददाता सम्मेलन में रंजन कुमार सिंह, संजय कुमार, उज्जवल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।