नवगछिया नगर के अधिकांश एटीएम अक्सर बंद रहने से उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे हैं। जरूरत के समय एटीएम उन्हें धोखा दे रहे हैं। जिसकी खबर लेने को कोई अधिकारी नहीं है।
नवगछिया शहर में सोमवार की सुबह भी यही स्थिति पैदा हो गयी थी। जब एसबीआई, एक्सिस बैंक के एटीएम का शटर बंद था। एचडीएफ़सी बैंक के एकलौते एटीएम के बाहर आधी सड़क तक लाइन लगी थी।
इस संबंध में एसबीआई नवगछिया के शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार ने बताया कि त्योहारों के समय भी हमारे एटीएम ने ग्राहकों का साथ निभाया है। पिछले दिनों अन्य बाँकों के एटीएम बंद रहने से तीन दिनों में एक करोड़ साठ लाख की निकासी हुई है। इसके बावजूद भी थोड़ी विलंब से आज भी एटीएम चालू हो गया था।