ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

‘रामलीला’ ने 2 दिन में कमाए 33 करोड़ रुपये


संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ को उम्मीद के मुताबिक अच्छी ओपनिंग मिली है। दो दिन में फिल्म ने करीब 33 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक ‘रामलीला’ 2013 में पहले दिन अच्छी कमाई करने वाली 5 फिल्मों में शामिल हो गई है। पहले दिन फिल्म ने करीब 16 करोड़ की कमाई कर की और शनिवार को 17 करोड़ की कमाई हुई।
फिल्म को लेकर पहले से काफी विवाद हो रहा था यहां तक कि मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था। फिल्म के रिलीज में कई अड़चने भी आ रही थीं। लेकिन ऐन मौके पर कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी मिली। हालांकि अब भी कई जगहों पर फिल्म रिलीज नहीं की गई फिर भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए।
फिल्म में रनवीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है। दोनों कलाकारों की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है। खासकर दीपिका को सभी लोग पसंद कर रहे हैं।