ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के दियारा से अपहृत किसान बरामद


नवगछिया पुलिस ने इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के फुलकिया दियारा से अपहृत हुए किसान बालरूप मंडल को रविवार को बरामद कर लिया है। जिसका अपहरण  गुरुवार को कर लिया गया था। जिसे नवगछिया पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण अपहर्ताओं ने उसके बासा से कुछ दूर पहले ही लाकर छोड़ दिया था। जिससे आठ दिन के अंदर एक लाख रुपये देने को भी कहा है। अन्यथा जान से हाथ धोने की धमकी भी दी है।
इस मामले में अपहृत के पुत्र अनिल मण्डल ने चार लोगों के खिलाफ  इस्माइलपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी । जिसमें उसके फुलकिया स्थित बासा से लगभग 72 हजार मूल्य के 60  पाकीट मक्का बीज, उसके ट्रेक्टर की बैटरी तथा दस हजार नगद लूटने के साथ साथ उसके पिता बालरूप मंडल को भी अगवा कर लेने का आरोप लगाया था । अनिल मंडल के अनुसार कमलाकुंड के अरविंद यादव तथा मिथुन यादव, आदर्श नगर के प्रवीण यादव और बालू टोला के कमांडो यादव ने पुरानी दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले में नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया रमाशंकर राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी।  जिसमें नवगछिया के पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध, पुलिस लाइन से सतीश कुमार सिंह, नवगछिया थाना के रंजन कुमार इत्यादि शामिल थे। जिनकी कठिन दियारे की छापेमारी का नतीजा है यह बरामदगी। बरामद अपहृत को पुलिस ने चिकित्सीय जांच कराकर उसके पुत्र को सुपुर्द कर दिया।
बरामद अपहृत बालरूप मंडल ने बताया कि उसे जंगल में रखा गया था। खाने को सत्तू दिया जाता था। इस बीच कोई यातना तो नहीं दी, लेकिन तीन चार थप्पड़ मारा था। इसने अपहरण का कारण तेतरी निवासी रक्षित कुँवर की 6 बीघा जमीन को 30 हजार में सुदभारना में खेती करने के लिए लेना बताया । जिसे पहले वे लोग ही जबरन खेती करते थे।