ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन बच्चों की माँ ने अपने अपहरण के मामले को बताया झूठा


नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना में दर्ज तीन बच्चों सहित एक महिला के अपहरण के मामले पर से उस समय पर्दा उठ गया जब वह तीन बच्चों की माँ ने बिहपुर थाना पहुँच कर अपने अपहरण के मामले को सरासर बता दिया झूठा । जिसके साथ उसके तीनों बच्चे भी थे। बिहपुर पुलिस ने मामले से नवगछिया पुलिस कप्तान शेखर कुमार को तत्काल अवगत कराया। जिससे एसपी ने भी पूरी पूछताछ कर न्यायालय में बयान दिलवाने का आदेश दिया। साथ ही महिला के बयान को दर्ज कर उसके अनुसार अगली कार्रवाई करने का भी निदेश बिहपुर पुलिस को दिया।
बताते चलें कि 6 नवंबर को इस महिला के ससुर बभनगामा निवासी उदय प्रसाद यादव द्वारा गाँव के ही मंटा यादव पर अपने तीनों पोते पोतियों सहित अपनी पतोहू के अपहरण का एक मामला कांड संख्या 389/13 के तहत दर्ज कराया था।