नवगछिया के रास्ते से कुछ आतंकवादी के गुजरने की सूचना पर नवगछिया पुलिस जिले के चार थानों की पुलिस ने मकंदपुर चौक पर देर शाम पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी थी. दुकानदारों को दुकानों में चुप चाप बैठे रहने का निर्देश दिया था. स्थानीय आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया था.
मामला है 7 अक्तूबर की देर संध्या का | जब इसी बीच चौक पर पहुंची एक बिना नंबर की गाड़ी को पुलिस ने चारो ओर से घेर लिया. आतंकवादी और बड़े पैमान में विस्फोटक होने की सूचना पर पुलिसकर्मी उक्त वाहन में सट नहीं रहे थे. चारों ओर से पुलिस कर्मियों ने मोरचा संभाल लिया था. वाहन पर बैठे लोगों ने जब पुलिस को आश्वस्त किया कि वे लोग बोलेरो से बाहर आ रहे हैं और साधारण आदमी हैं, तब जाकर पुलिस बोलेरो के करीब गयी और वाहन की तलाशी ली और बोलेरो पर बैठे व्यक्तियों की पहचान को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त होकर बोलेरो को उक्त स्थल से छोड़ा.
बताते चलें कि नवगछिया पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकवादियों का एक दस्ता चार पहिया वाहन से नवगछिया से गुजरने वाला है. इसी को लेकर पुलिस ने नवगछिया में प्रवेश करने वाले और नवगछिया से निकलने वाले मार्ग को बंद कर मकंदपुर चौक पर पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी थी. नाकेबंदी में चार थानों गोपालपुर, रंगरा, नवगछिया, परवत्ता की पुलिस को लगाया गया था.
स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि पुलिस के तेवर काफी कड़े थे. एक पल उन लोगों को लगा कि कोई अनहोनी होने वाली है. देर रात तक पुलिस उक्त सूचना को लेकर ऐतिहात बरत रही है.
वहीं नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने बताया कि किसी गुप्त सूचना के आधार पर इस तरह की कार्रवाई की गयी थी, लेकिन जब्त वाहन का छानबीन करने के बाद पता चला कि सभी साधारण व्यक्ति हैं, इसके बाद उक्त वाहन को जाने दिया गया.