दशहरा की तरह इस बार दीपावली में पीछे के दरवाजे से शराब खरीदने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग भागलपुर ने शौकीनों का ख्याल रखते हुए दीवाली में दुकान खुला रखने का निर्णय लिया है। हालांकि काली प्रतिमा विसर्जन के दिन विसर्जन मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानें जिला पदाधिकारी के आदेश मिलने पर बंद रह सकती है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक काली पूजा से प्रतिमा विसर्जन तक अन्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुने शराब की बिक्री होती है। गत वर्ष दो दिनों में 70-80 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई थी। उत्पाद दरोगा दीपक सिंह के अनुसार दीवाली में शराब की सभी लाइसेंसी दुकानें खुली रहेंगी। डीएम के आदेश मिलने पर ही प्रतिमा विसर्जन मार्ग की दुकानें बंद होगी।