ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर जिला डेंगू की चपेट में , 150 पीड़ित


भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच में सितंबर से लेकर अबतक तकरीबन 350 डेंगू रोग से पीड़ितों को भर्ती किया गया है। इनमें से भागलपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों के करीब 100 और भागलपुर के 50 पीड़ित हो चुके हैं। जबकि झारखंड जिलों के करीब 200 लोग डेंगू रोग की चपेट आ चुके हैं।
इनमें से खगडिया और कहलगांव में एक-एक डेंगू रोग से पीड़ित मरीज की मृत्यु हो चुकी है। जबकि अभी भी अस्पताल के डेंगू वार्ड और इनडोर में 40 डेंगू रोग से पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। जिले में पीरपैंती, सुलतानगंज, गोराडीह, नवगछिया प्रखंडों के लोग डेंगू रोग के शिकार हुए हैं। वहीं भागलपुर के बरारी, मिरजानहाट, भीखनपुर, इसाकचक, लालबाग आदि मोहल्लों के लोग भी डेंगू रोग की चपेट में आए।