कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अलीगढ़ में यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल
ने सपा सरकार की योजनाओं को जनता के बीच खड़ा करते हुए लोगों से पूछा कि
क्या आप लोगों को मिले लैपटॉप काम कर रहे हैं। क्या सड़कें बनी हैं।
उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कंप्यूटर की सरकार चल
रही है, जबकि केंद्र में गरीबों की सरकार है।
राहुल
गांधी ने बातों ही बातों में दागी अध्यादेश पर अपने विरोध का भी जिक्र
किया। उन्होंने कहा कि मेरे विरोध की भाषा ठीक नहीं थी, लेकिन सच कहने का
कोई वक्त नहीं होता। सच कभी भी बताया जा सकता है। राहुल गांधी ने खाद्य
सुरक्षा बिल की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोगों को एक रुपए में
अनाज मुहैया कराया है।
अलीगढ़
की रैली में बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने विपक्ष को भी आढ़े हाथों
लिया। उन्होंने कहा कि यूपी में हमने किसानों के हक की आवाज उठाई। हमने
गरीबों को अधिकार देना चाहा तो विपक्ष विरोध में खड़ा हो गया। राहुल गांधी
ने अलीगढ़ में मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर
निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के लोगों ने उन्हें बताया है कि
वो लड़ाई -झगड़ा नहीं चाहते, लेकिन राजनीतिक दलों ने उनके बीच झगड़ा खड़ा किया।
आजम का पलटवार
राहुल
के आरोपों का समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने जवाब दिया। आजम
खान ने राहुल गांधी के लैपटॉप वाले बयान पर कहा कि राहुल गांधी सपा सरकार
की योजना से काफी तिलमिलाए हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या
करें।
आजम
ने मुजफ्फरनगर दंगों पर कहा कि दंगा कराना कांग्रेस का काम है सपा का
नहीं। कांग्रेस अपने फायदे के लिए पिछले 50 सालों से दंगा करा रही है। दंगे
कराना तो राहुल के पूर्वजों का काम है। कांग्रेस तो मुस्लिमों को डराकर
वोट लेती है।