ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मलाला की जान खतरे में, फिर हो सकता है तालिबानी हमला


मलाला युसुफजई अब भी तालिबान निशाने पर है. आतंकी संगठन ने फिर 16 साल की मलाला को जान से मारने की धमकी दी है.
तालिबान आतंकी अब भी मलाला को मारने के फिराक में है. पाकिस्तान तालिबान ने फिर से मलाला युसुफजई को जान से मारने की धमकी दी है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने कहा कि मलाला पर हमला किया गया क्योंकि वह आतंकवादियों के खिलाफ दुष्प्रचार करती थी और इस्लाम का मजाक उड़ाया था. शाहिद ने कहा कि उनका गुट आज भी मलाला को मारने का इरादा रखता है. मौका मिलने पर मलाला को फिर से निशाना बनाया जाएगा.
तालिबान के मुताबिक मलाला पर पाकिस्तान में लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की वजह से नहीं बल्कि इस्लाम का मजाक उड़ाने पर हमला किया गया था.
उनका कहना है कि मलाला के मिलने पर हम निश्चित रूप से उसे मारने की कोशिश करेंगे.
मलाला पर पिछले साल तालिबान ने स्वात घाटी में हमला किया था, जिसमें वह बच गई थीं. इस पाकिस्तानी किशोरी को इस बार नोबेल के शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.