ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अखिलेश यादव को मिलेगा मोदी की रैली में आने का न्योता


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भले ही बीजेपी से दूरी बनाने की बात कह रहे हों लेकिन कानपुर में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी न्योता दिया जाएगा.
19 अक्टूबर को कानपुर के गौतम बुद्घ पार्क में होने वाली मोदी की तैयारियों में जुटे बीजेपी के एक प्रदेश सचिव के मुताबिक राज्यपाल बीएल जोशी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी रैली में आने का आमंत्रण दिया जाएगा.
कानपुर के बीजेपी शहर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि मोदी की रैली के लिए एक लाख कार्ड छपाए जा रहे हैं. ये कार्ड दूसरी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों के अलावा आइआइटी के प्रोफेसर, बार एसोसिएशन, एनजीओ, दुर्गा पूजा ओर रामलीला आयोजन समितियों को भेजे जाएंगे. मैदान और मंच की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी को सौंपी गई है.
गौतमबुद्व पार्क में होने वाली रैली के मंच की लंबाई करीब 200 से 250 फीट रखने का प्रस्ताव है. मंच तीन हिस्सों में होगा. बीच वाले मंच से मोदी रैली को संबोधित करेंगे. मैदान पर बड़े पैमाने पर होर्डिंग, बैनर, अटल-आडवाणी सहित अन्य नेताओं के कटआउट लगाए जाएंगे.
मोदी की रैली के लिए कुर्सियों और लाउडस्पीकर की व्यवस्था बड़ा सिरदर्द भी बन गई है. दुर्गापूजा, दशहरा और अन्य त्योहारों के चलते टेंट वालों के यहां सामान नहीं मिल रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई बताते हैं कि रैली स्थल पर कम से कम दो लाख कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी. कुर्सियों और टेंट के लिए लखनऊ, दिल्ली, जयपुर के बड़े शामियाना मालिकों से संपर्क किया गया है.