ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज


कोयला घोटाले में सीबीआई ने देश के बड़े उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने सरकारी कंपनी नाल्को, हिंडाल्को और एक पूर्व कोयला सचिव समेत 14 एफआईआर दर्ज की है.
सीबीआई दिल्ली, कोलकाता, भुवनेश्वर और मुंबई में छापेमारी कर रही है. हालांकि अबी तक कुमार मंगलम बिड़ला का पक्ष नहीं मिला है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई ने कोयला आवंटन घोटाले में कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ ताजा मामला दर्ज किया है.
साथ ही पूर्व कोयला सचिव पीसी पारिख पर भी नया मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में हैदराबाद, कोलकाता और मुम्बई में छापेमारी जारी है.
सीबीआई ने हिंडाल्को कंपनी पर भी एफआईआर की है. हिंडाल्को कुमार मंगलम बिड़ला की ही कंपनी है. कुमार मंगलम कंपनी के चेयरमैन हैं. एल्युमिनियम, माइंस, कॉपर में हिंडाल्को का कारोबार है.