ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में 576 लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई



नवगछिया में दुर्गा पूजा, नवरात्र, बकरीद  को लेकर 576 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है | जिसके तहत अब तक 108 लोगों के खिलाफ वारंट भी निर्गत किए जा चुके हैं | साथ ही 142 लोगों को बांड भरने का आदेश निर्गत किया गया है | जिसकी पुष्टि नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने की है |
जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के 37, बिहपुर थाना क्षेत्र के 75, झंडापुर थाना क्षेत्र के 14, खरीक थाना क्षेत्र के 87, परवत्ता थाना क्षेत्र के 47, ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के 14, कदवा थाना क्षेत्र के 26, नवगछिया थाना क्षेत्र के 103, रंगरा थाना क्षेत्र के 116, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के 46, भवानीपुर थाना क्षेत्र के 16 लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है |
इसके अलावा खरीक थाना क्षेत्र के 23, नवगछिया थाना क्षेत्र के 17, रंगरा थाना क्षेत्र के 32 तथा इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के 36 लोगों के खिलाफ वारंट भी निर्गत किया गया है |