रतनगढ़ मंदिर भगदड़ मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने दतिया के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित 21 अधिकारियों, कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.
इस घटना में 115 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और लगभग 100 लोग घायल हो गये थे.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर संकेत भोंडवे और पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी के अलावा राज्य सरकार द्वारा एसडीओपी बीएन बसावे तथा एसडीएम महीप तेजस्वी, तीन पुलिस उपनिरीक्षक, तीन प्रधान आरक्षक तथा 11 आरक्षकों को निलंबित किया गया है.
सूत्रों के अनुसार प्रदेश में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए लागू आचार संहिता के चलते राज्य शासन द्वारा चुनाव आयोग की अनुमति के बाद इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुख्य सचिव एंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सरबजीत सिंह के साथ दतिया को दौरा स्थिति की समीक्षा करने के बाद उक्त निर्णय लिया था.
दतिया जिले में रघुराज एमआर को नया कलेक्टर और आरके मराठे को जिला पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
चंबल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक डीके आर्य ने बताया कि इस बीच रतनगढ़ में हुई भगदड़ की घटना में किसी और व्यक्ति की मृत्यु नहीं होने से मृतकों की संख्या 115 है.
गत 13 अक्टूबर को नव रात्रि के अंतिम दिन रतनगढ़ माता मंदिर में पुल टूटने की अफवाह के बाद मची भगदड़ में 115 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी जबकि एक सौ से अधिक लोग घायल हो गये थे.