जी टीवी चैनल द्वारा प्रसारित डांस इंडिया डांस सीजन 4 (डीआईडी 4 ) के आडिसन टेस्ट में शामिल होंगे नवगछिया शहर के पाँच युवा |
यह आडिसन टेस्ट होगा कोलकाता में 14 सितम्बर को |
जिसमें शामिल होंगे रितिक राज, आरके रामा, अंजलि भारती, कुमारी शालू और कुमार दीपक |
ये सभी डांस प्रतिभागी कलाकार हैं नवगछिया स्थित स्वीट डांस एकेडमी के छात्र |
जो इस संस्था के निदेशक धर्मेन्द्र के अलावा साल्टी सर के साथ 11 सितम्बर को इस प्रतियोगिता में भाग लेने को नवगछिया से होंगे रवाना | यह जानकारी आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने दी |
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980