नवगछिया
में आयी गंगा की भीषण बाढ़ के कारण नवगछिया स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल की
बस सेवा मंगलवार से बंद हो गयी है | जबकि स्कूल अपने निर्धारित समय और
कार्यक्रम के अनुसार चालू है |
स्कूल
के निदेशक राम कुमार साहू ने मंगलवार की सुबह यह जानकारी देते हुए बताया
कि सोमवार की शाम जब परवत्ता गाँव के बच्चों को छोड़ने स्कूल बस गयी तो वह
रास्ते में ही रह गयी | जिसे मुश्किल से सुरक्षित स्थान तक लेजाया गया |
जैसे ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बाढ़ का पानी निकल जाएगा अथवा बस चलाने
लायक रास्ता होगा पुनः बस सेवा को बहाल कर दिया जाएगा |
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980