नवगछिया
अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखण्ड अंतर्गत परवत्ता पंचायत के लोग लगभग एक माह
से बाढ़ की चपेट में हैं | जहां इन लोगों को अब तक शुद्ध जल नसीब नहीं हो
पा रहा है | इस क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को मजबूरी वश बाढ़ का गंदा और अशुद्ध
जल के सहारे ही अपनी ज़िंदगी गुजारनी पड़ रही है |
यह
जानकारी इस्माइलपुर प्रखण्ड के प्रमुख विद्यापति मण्डल ने देते हुए बताया
कि विभागीय पदाधिकारियों को इस बात की लगातार जानकारी दिये जाने के बाद भी
अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है | जबकि इस क्षेत्र में चापाकल
लगाने की मांग अंचलाधिकारी देवेन्द्र कुमार झा तथा अनुमंडल पदाधिकारी
अखिलेश कुमार से भी की जा चुकी है | इसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी
हुई है |
प्रखण्ड
प्रमुख श्री मण्डल ने यह भी बताया की यही स्थिति पूरे पंचायत में अस्थायी
शौचालय की भी है | कहीं भी एक भी अस्थायी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया
है | जिससे क्षेत्र की महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
साथ ही महिलायें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं |
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980