ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में चलते हैं जुआ के अड्डे, चार जुआडी गिरफ्तार


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए चार जुआडी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया | इस दौरान पुलिस को दो सेट तास और सभी के पास से नगद रुपये भी बरामद हुए |
जानकारी के अनुसार रंगरा पुलिस ने यह गिरफ्तारी सिमरिया गाँव के मुकेश मंडल के घर से की है | जहां ये लोग जुआ खेल रहे थे |
इस दौरान गिरफ्तार गाँव के ही सुनील मंडल के पास से 640 रुपये, चंदर मंडल के पास से 440 रुपए, जमादार मंडल के पास से 530 रुपये तथा भीमदास टोला के वकील चौधरी के पास से 450 रुपये बरामद हुए | साथ ही जुआ स्थल से दो सेट तास, चित्ती कौड़ी इत्यादि कई सामान भी बरामद हुए है |
वहीं जानकारों के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों में जुआ के कई अड्डे संचालित हो रहे हैं | जहां लगातार दिन रात जुआ जारी रहता है | जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को भी दी जाती रही है |