ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में तीन स्कूली छात्रों की मौत, एनएच 31 हुआ जाम


नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखण्ड अंतर्गत है राजकीय मध्य विद्यालय बीरबन्ना |
इस स्कूल के तीन छात्रों की आज एक गड्ढे में डूबने से हो गयी मौत |
स्कूल की प्रार्थना के बाद तीनों छात्र गये थे शौच करने, पास के गड्ढे में |
इस दौरान तीनों छात्र डूब गये |
जिसमें से एक छात्र वर्ग दो का है रीतेश कुमार पिता पवन मंडल, दूसरा छात्र है वर्ग तीन का प्रिंस कुमार पिता धर्मेन्द्र मंडल तथा तीसरा छात्र है वर्ग पाँच का बड़े लाल कुमार पिता सुबोध मंडल |
परिजनों और ग्रामीणों ने कर दी स्कूल की घेराबंदी | जमकर मचाया हंगामा |
डर से शिक्षक कमरे में हुए बंद |

बाद में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 31 को भी कर दिया था जाम |
मौके पर पहुंचे भवानीपुर सहायक थाना के प्रभारी मिथिलेश कुमार सिन्हा |
काफी समझाने के बाद मुश्किल से हटाया गया जाम  |