आज गुरुवार को मौसम
के मिजाज में बदलाव होने की संभावना है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार बुधवार की रात्रि और गुरुवार को भागलपुर
और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. हालांकि
अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. गरमी और ऊमस से लोग काफी परेशान हैं. ऊमस
के कारण घर में रहना दुश्वार हो गया है. किसानों की स्थिति भी बारिश नहीं
होने से काफी खराब है. किसी प्रकार सिंचाई कर धान लगाया गया, लेकिन अब
पंपसेट से सिंचाई करते-करते किसानों के दम निकल रहे हैं. बारिश नहीं होने
के कारण एक ओर पटवन होता है तो दूसरे दिन खेत फिर सूख जाता है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के
मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 34,
न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 79 प्रतिशत आद्रता के साथ
2.8 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से दक्षिण-पूर्व हवा चल रही है. फिलहाल
अच्छी बारिश नहीं हल्की होने की संभावना है.