इंडियन मुजाहिदीन का एक आतंकी जेल से पेशी के लिए कोर्ट लाए जाने के दौरान पुलिस बल को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसे 27 अगस्त 2008 को यूपी से अरेस्ट किया गया था। उससे पूछताछ के आधार पर इस आतंकी संगठन के 21 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं।
बताया जाता है कि गुजरात धमाके के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था उसे अफजल उस्मानी नाम के इसी आतंकी ने उपलब्ध कराया था। उससे पूछताछ के बाद आजमगढ़ में आईएम का पहला मॉड्यूल पकड़ा गया। अब तक 21 आतंकी उससे पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें इंडियन मुजाहिदीन का आईटी हेड मंसूर पीरभॉय और सादिक शेख जैसे नाम शामिल हैं।
बताया जाता है कि आज दोपहर जब उसे पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था तो वो पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया। मुंबई पुलिस अफजल उस्मानी की तलाश कर रही है। उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह तलाशी और नाकेबंदी की गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली।