ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी बीजेपी विधायक सुरेश राणा अरेस्ट


मुजफ्फरनगर दंगे में पहली बड़ी गिरफ्तारी हुई है। बीजेपी विधायक सुरेश राणा को यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। राणा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद राणा को लखनऊ के गोमती नगर थाना ले जाया गया है। राणा पर हिंसा भड़काने का आरोप है। पुलिस ने आज नाटकीय़ अंदाज में राणा को गिरफ्तार किया। राणा आज विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने गए थे। सुरेश राणा सहित 16 बड़े नेताओें और हस्तियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था।
मुजफ्फरनगर दंगों में पुलिस ने बीजेपी के चार विधायकों के खिलाफ दंगा भड़काने का आरोप लगाया है और उनके नाम एफआईआर में भी दर्ज हैं। आइए बताते हैं मुजफ्फरनगर दंगो में किन-किन नेताओं के नाम एफआईआर में दर्ज हैं:-
1. हुकुम सिंह, नेता, बीजेपी विधानमंडल दल
2. संगीत सोम, बीजेपी विधायक, सरधना
3. कुंवर भारतेंद्र सिंह, बीजेपी विधायक, बिजनौर
4. सुरेश राणा, बीजेपी विधायक, शामली
5. नरेश टिकैत, अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन
6. राकेश टिकैत, नेता, भारतीय किसान यूनियन
7. हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद, कांग्रेस
8. कादिर राणा, बीएसपी सांसद, मुजफ्फरनगर
9. सईदउज्जमा, पूर्व सांसद कांग्रेस
10. नूर सलीम राणा, बीएसपी विधायक