दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम 5.05 बजे इस भूकंप की कंपन लोगों को महसूस हुई।
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है। बलूचिस्तान में भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई। माना जा रहा है कि इस भूकंप से पड़ोसी देश पाकिस्तान में काफी नुकसान हो सकता है। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है। वहीं, अमेरिकी विभाग का भी कहना है कि भूकंप की तीव्रता 7.4 है।
जब भूकंप के झटके लगे तब लोग अपने अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए।
पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों के अनुसार यह भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर करीब 20 किलोमीटर पर रहा।