अमेरिका के
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी मिशेल
ओबामा के डर से सिगरेट से तौबा की थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक
कार्यक्रम के बाद किसी ने ओबामा से पूछा कि क्या आपने सिगरेट छोड़ दी है, इस
पर ओबामा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मैंने 6 साल से सिगरेट नहीं पी
है क्योंकि मैं अपनी पत्नी से डरता हूं।
सिगरेट
ओबामा की कमजोरी रही है। जबकि लोग ओबामा को स्वास्थ्य और जीवनशैली के
प्रति ज्यादा सजग समझते है। लेकिन ओबामा की धूम्रपान छोड़ने की कोशिश 2008
में चर्चा का विषय बनी थी जब वो व्हाइट हाउस के लिए चुनाव प्रचार में जुटे
थे।
गौरतलब है कि ओबामा ने अपने युवा काल की स्मृति ‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर’ में अपने को एक धूम्रपान करने वाला बताया है।