नवगछिया तथा कटरिया स्टेशन के बीच शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गयी |
जिसमें से एक मौत जहां कुमादपुर ढाला के पास हो गयी |
वहीं दूसरी मौत भवानीपुर के पास मुखिया जी ढाला के पास हो गयी |
दोनों लाश की पहचान हो गयी है |
नवगछिया रेल पुलिस के अनुसार कुमादपुर ढाला के पास मिली लाश श्रीपुर गाँव निवासी छेदी महलदार के पुत्र सुभाष महलदार (50 वर्ष ) की है | जो पास के गाँव मदरौनी में अपनी बहन के यहाँ गया था | सुबह शौच के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया | जिसका शरीर कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था |
वहीं भवानीपुर गाँव के मुखिया जी ढाला के पास भवानीपुर नयाटोला के राम बिलास की पुत्री जयमाला कुमारी (17 वर्ष ) की लाश मिली | ग्रामीणों के अनुसार जयमाला की माता लकड़ी चुनने रेल पटरी पर गयी हुई थी | वह भी अपनी माता की मदद करने रेल पटरी पार करने जा रही थी | इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गयी | जिससे उसका माथा फट गया था |