ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत


नवगछिया तथा कटरिया स्टेशन के बीच शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गयी |
जिसमें से एक मौत जहां कुमादपुर ढाला के पास हो गयी |
वहीं दूसरी मौत भवानीपुर के पास मुखिया जी ढाला के पास हो गयी |
दोनों लाश की पहचान हो गयी है |
नवगछिया रेल पुलिस के अनुसार कुमादपुर ढाला के पास मिली लाश श्रीपुर गाँव निवासी छेदी महलदार के पुत्र सुभाष महलदार (50 वर्ष ) की है | जो पास के गाँव मदरौनी में अपनी बहन के यहाँ गया था | सुबह शौच के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया | जिसका शरीर कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था |
वहीं भवानीपुर गाँव के मुखिया जी ढाला के पास भवानीपुर नयाटोला के राम बिलास की पुत्री जयमाला कुमारी (17 वर्ष ) की लाश मिली | ग्रामीणों के अनुसार जयमाला की माता लकड़ी चुनने रेल पटरी पर गयी हुई थी | वह भी अपनी माता की मदद करने रेल पटरी पार करने जा रही थी | इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गयी | जिससे उसका माथा फट गया था  |