ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाढ़ में डूबने से एक की मौत, निकली लाश


नवगछिया थाना क्षेत्र में गंगा की बाढ़ में डूबने से बुद्धवार को एक युवक की मौत हो गयी । स्थानीय लोगों के पांच घंटे के प्रयास के बाद लाश निकाली जा सकी |
इस घटना में मृत युवक खरीक प्रखण्ड के ध्रुवगंज निवासी मो0 असूद अंसारी के बीस वर्षीय पुत्र मो0 अरशद अंसारी बताया गया |
यह युवक दोपहर को नवगछिया प्रखण्ड अंतर्गत लक्ष्मीपुर घाट के समीप नहाने गया था | जहां पैर फिसलने से वह गंगा की धार की चपेट में आ गया |