ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रिश्तों पर भारी पड़ी हैवानियत, पिता व भाई ने किया नौ साल तक रेप




रिश्तों पर भारी पड़ी हैवानियत. बाप-बेटी, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को रौंदने का एक घिनौना मामला बुधवार को यूपी में सामने आया.
जब मुख्यमंत्री की चौखट पर एक युवती फूट-फूटकर रोने लगी और उसने अपने पिता और भाई पर आरोप लगाते हुए कहा वे दोनों पिछले नौ साल से बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं.
पीड़िता ने बताया कि मां, इस कार्य में पिता व भाई का सहयोग करती थी. युवती की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज की. आरोपित पिता-पुत्र व मां को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपित पिता-पुत्र ने थाने में अपना गुनाह को कबूल कर लिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने 5-कालीदास मार्ग स्थित आवास पर जनता दर्शन में आये फरियादियों से मुलाकात कर रहे थे. तभी वहां बदहवास हालत में करीब पच्चीस वर्षीय युवती वहां आ पहुंची.
मुख्यमंत्री के पास पहुंचने से पहले जिलाधिकारी अनुराग यादव फरियादियों से प्रार्थना पत्र ले रहे थे. डीएम ने जब युवती के प्रार्थना पत्र का मजमून पढ़ा तो दंग रह गये. युवती ने डीएम साहब को अपनी आपबीती बतायी कि वह कृष्णानगर के आजादनगर की रहने वाली है. ब्यूटीशियन को कोर्स कर रही युवती ने बताया कि उसके पिता रेलवे लोको में फिटर व भाई फीनिक्स मॉल स्थित एक प्रतिष्ठित शोरूम में सेल्समैन है. परिवार में मां व एक छोटा भाई है.
2004 से पिता व भाई उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे. उसने शुरूआत से लेकर अभी तक कई बार विरोध किया लेकिन वह हर बार उसे धमकाकर चुप करा देते थे. उसने सारी आपबीती मां को भी बतायी थी लेकिन वह भी उसे खामोश करा देती थी.
युवती को सुनने के बाद जिलाधिकारी अनुराग यादव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. रविन्दर गौड ने एसओ महिला थाना शिवा शुक्ला को बुलाया और पीड़िता को उसके साथ भेजते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिये. पुलिस ने महिला थाना में पिता, भाई व मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.
पुलिस ने कुछ ही देर में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. ब्यूटीशियन कोर्स के दौरान उसकी एक सहेली ने उसे मुख्यमंत्री के जनता दर्शन के बारे में बताया था और यह भी कहा था वहां शिकायत करने पर तत्काल कार्रवाई होती है. घरवालों ने एक बार उसका गर्भपात भी कराया था. एसओ महिला थाना ने बताया कि पिता व भाई को शारीरिक शोषण व मां को साजिश में शामिल होने की कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है.