नवगछिया कचहरी परिसर में मंगलवार को फ्रेंकिंग स्टांप मशीन का जिला एवं सत्र
न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद शर्मा ने किया उदघाटन |
मौके पर जिला जज श्री शर्मा ने कहा कि नवगछिया के
अधिवक्ताओं की बहुत दिनों से फ्रैंकिंग मशीन लगाने की मांग थी।
मशीन लग
जाने से अधिवक्ता को कार्य करने में होगी आसानी।
स्टाम्प पेपर का स्टाक
नहीं रहने से होती थी परेशानी, वह दूर हो गई परेशानी।
इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय नवगछिया के प्रभारी
न्यायाधीश सह मुंसफ छेदी राम, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश चंद्रमा सिंह, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र झा, प्रभारी
अवर निबंधक बिहपुर सह भूमि उपसमाहर्ता संजय कुमार, एसडीओ अखिलेश कुमार और
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय मौजूद थे।
इस मौके पर बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष लाल मोहन मंडल ने एवं अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह ने भी
पांच रुपये का स्टाम्प लिया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980