ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

यौन शोषण का आरोपी बीएसएफ जवान गिरफ्तार, भेजा गया जेल


भागलपुर के मिरजान हाट स्थित रूपेश लॉज से गुरुवार की रात साहिबगंज मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया। इस पर महादेवगंज की एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। शुक्रवार को साहिबगंज एसडीजेएम की अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने 25 सितंबर को मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर बीएसएफ जवान राणाप्रताप सिंह पर पिछले दो साल तक शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया। इस आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन शुरू कर दी। पता चला कि राणा शुक्रवार को भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस से डयूटी ज्वाइन करने के लिए दिल्ली निकलेगा। पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इससे पुलिस ने पता लगा लिया कि वह दिल्ली जाने के लिए भागलपुर पहुंच चुका है और वहां मिरजानहाट के रूपेश लॉज में ठहरा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार ने प्रकाश तिग्गा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी करने के लिए भागलपुर भेजा। पुलिस टीम उसे साहिबगंज लेते आई। शुक्रवार करीब दो बजे उसे एसडीजेएम की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
इस संबंध में राणा ने बताया कि उसने कोई गलत कार्य नहीं किया है। वह पिछले दो वर्ष से डयूटी पर है। ऐसे में किसी का यौन शोषण नहीं कर सकता। उसे फंसाने के लिए लड़की के पिता ने साजिश रची है। नौकरी मिलने के बाद ही उसके पिता द्वारा षड़यंत्र रचा जा रहा है। दूसरी ओर लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि जांच जारी है।