भागलपुर जिला के गंगा पार नवगछिया कोर्ट परिसर में 28 सितम्बर को होने वाली भाजपा की विश्वासघात रैली स्थल का सांसद शाहनवाज़ हुसैन ने शुक्रवार को जायजा लिया | मौके पर उन्होने सभी कार्यकर्ताओं एवं रैली मैदान को सजाने वाले तथा मंच बनाने वाले को विशेष निर्देश भी दिया |
इससे पहले सांसद ने खरीक प्रखण्ड के ध्रुवगंज गाँव जाकर मस्जिद में शुक्रवार की नमाज भी अदा की | साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने की अपील भी की |