ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगा मां से शांत होने की प्रार्थना कर रही हैं महिलायें


नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर, इस्माइलपुर, खरीक और बिहपुर प्रखण्ड के कई गाँव के हजारों लोग गंगा मैया के कोप का शिकार काफी दिनों से हो रहे हैं | जहां आम लोग अब तबाही सहते सहते बेदम होते जा रहे हैं | अब ये लोग खास कर महिलाए गंगा मैया से सुबह और शाम अपने क्रोध को शांत करने की गुहार लगा रही हैं |
गोपालपुर के बिंदटोली से लेकर इस्माइलपुर तक कई साल से काफी तबाही हो रही है |  कई गाँव गंगा में विलीन हो चुके हैं | जहां के लोग किसी तरह से बांध और तटबंधों पर खुले आसमान के नीचे समय काटने को मजबूर हैं |
जहां अब इन बांधों पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है |
जानकारी के अनुसार नरकटिया, रामनगर, नन्हकार, जमीनदारी गंगा तटबंध पर पानी का दबाव लगातार बना हुआ है. तटबंध की सुरक्षा में लत्तीपुर, नरकटिया, गौरीपुर, अमरपुर, बभनगामा, सोनवर्षा आदि के ग्रामीण एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के अभियंता जुटे है. सोनवर्षा के लोग बाढ़ की आशंका से रतजगा कर रहे हैं और गंगा मइया से अब शांत होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं.