नवगछिया में छह माह बाद हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
- नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में छह माह बाद 2 सितम्बर को हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक |
- बैठक की अध्यक्षता की अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया अखिलेश कुमार ने |
- जिसमें शामिल हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ0 बीपी मण्डल, नीलम चौधरी, अनीता मिश्रा और स्वास्थ्य प्रबन्धक |
- अनुमंडलीय अस्पताल में ट्रांसफार्मर लगवाने का तथा नयी कमेटी के गठन का हुआ निर्णय |
- नयी समिति में कौशल किशोर भगत, प्रवीण कुमार भगत, अन्नपूर्णा देवी सिंह, लीलावती देवी, मदन मोहन ठाकुर, देव कुमार पोद्दार के नामों को मिली स्वीकृति |
- 12 फरवरी 2013 के बाद हुई थी यह बैठक |