ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ये तो पब्लिक है ये सब जानती है - भाजपा



लोकतन्त्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन मर्यादित तरीके से | ये बाते भाजपा के नवगछिया जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा और उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत तथा मंत्री मुकेश राणा ने एक पत्रकार वार्ता में कही | जो सोमवार की शाम प्रवीण भगत के प्रतिष्ठान में आयोजित की गयी थी |
इस दौरान इन नेताओं ने जदयू नेताओं द्वारा पिछले दिनों दिये गए वक्तव्य का खंडन करते हुए कहा कि आने वाला 2014 का लोक सभा का चुनाव नरेंद्र मोदी की हवा और सांसद की लोकप्रियता एवं क्षेत्र के विकास के सामने जदयू की जमानत जप्त करा देगा |
इन नेताओं ने यह भी कहा कि बगैर पुख्ता सबूत के किसी पर ठेकेदारी करने का आरोप नहीं लगाना चाहिए | ये तो पब्लिक है ये सब जानती है |