ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज से और घट सकते हैं प्याज के दाम


मंगलवार को राजधानी में प्याज की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। दिल्ली के विकास मंत्री राजकुमार चौहान ने ऐलान किया है कि अब प्याज की नई फसल लगातार दिल्ली पहुंच रही है।
प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को 10 रुपये तक की गिरावट आई है। इस गिरावट और स्टॉक को देखते हुए सरकार मंगलवार से और भी सस्ते दरों पर लोगों को प्याज मुहैया कराएगी। सोमवार को राजधानी के तमाम इलाकों में दिल्ली सरकार ने 40, 45 और 52 रुपये किलो के हिसाब से प्याज की बिक्री की।
प्याज की यह बिक्री सरकार 100 से ज्यादा मोबाइल वैनों के जरिए कर रही है। चौहान के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली के पास 2200 टन प्याज का स्टॉक था। राजधानी में एक दिन में प्याज की खपत 1000 टन के आसपास होती है। दिल्ली के इस स्टॉक में सोमवार को साउथ इंडिया से करीब 400 टन नई प्याज की खेप भी शामिल है। शनिवार को 200 टन प्याज की आवक हुई थी। नई फसल आने के कारण माना जा रहा है कि अब प्याज की कीमतों में और भी गिरावट होगी।