ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दिन भर में तीन बार बाधित हुई नवगछिया टाउन के एक ट्रांसफार्मर से बिजली, दर्जनों उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण उड़े, लगी आग


नवगछिया टाउन मे बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली बाधित होना तो अब दैनिक दिनचर्या बन गयी है | इसके अलावा तार टूटना भी अब रोजाना की आम बात हो गयी है | वह भी खास कर शाम के समय | जिसका नतीजा रात भर बगैर बिजली के गर्मी और उमस में सीझना आम लोगों की मजबूरी बन गयी है | कारण कि विभाग के अधिकारी भी मिस्त्री का नहीं होने का रोना रात के लिए ही रोते हैं |
नवगछिया टाउन क्षेत्र में शनिवार को जहां मील टोला में तार टूटा था, रविवार को राजेन्द्र कालोनी में तार टूटा था | वहीं सोमवार को दिन भर में तीन बार नवगछिया टाउन के एक ट्रांसफार्मर से बिजली बाधित हुई | जिसके दौरान जहां दर्जनों उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण बाल्व, टीवी, पंखे इत्यादि उड़े | वहीं दिलीप मूनका के घर स्थित बिजली के मीटर में आग लग गयी | पूरा घर धुआँ से भर गया | अगर विभिन्न जगह पर सुरक्षा उपकरण लगे थे | जिसकी वजह से पूरा घर आग के आगोश में आने से बच गया |