ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर का पंजीयन अब 4 अक्टूबर तक


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में पंजीयन की तिथि 4 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। समिति की तरफ से इस वर्ष पंजीयन तिथि दूसरी बार बढ़ाई गई है।
बिना विलंब शुल्क परीक्षार्थी चार अक्टूबर तक अपने विद्यालय में पंजीयन फार्म भर सकेंगे। जबकि विलम्ब शुल्क के साथ आठ अक्टूबर तक फार्म स्वीकार किए जायेंगे। समिति के अध्यक्ष प्रो.राजमणि प्रसाद सिंह ने बताया कि बाढ़ एवं सूखे के चलते कई छात्र समय से पंजीयन नहीं करा पाये हैं, जिसके कारण तिथि बढ़ाई गई है। इस वर्ष दस लाख छात्र-छात्रएं इंटर की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।