तिलकामांझी भागलपुर विवि द्वारा बैचलर पार्ट टू सब्सिडियरी / पास की परीक्षा तिथि घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 13 नवंबर से होगी। विवि द्वारा सभी कॉलेजों में भी परीक्षा प्रोग्राम भेजा जा रहा है। छात्र कॉलेज में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा प्रोग्राम इस प्रकार है -
13 नवंबर- बीसीए, बीएससी के लिए फिजिक्स सेकेंड- बीए के लिए आईआरपीएम।
16 नवंबर-बीए इकानोमिक्स सेकेंड- बीकॉम मनी एण्ड बैंकिंग सेकेंड एवं बीए बीएसी के लिए म्यूजिक सेकेंड।
18 नवंबर-बीएससी,बीसीए, बायोटेक के लिए बोटनी सेकेंड, बीकॉम के लिए बिजनेस इन्वायरमेंट- बीए के लिए साइकोलॉजी।
19 नवंबर-बीए के लिए हिन्दी सेकेंड- बीकॉम के लिए प्लानिंग एंड इको डेवलपमेंट सेकेंड, बीए के लिए फंक्शनल हिन्दी सेकेंड।
20 नवंबर- बीएससी, बीसीए, बायोटेक के लिए केमेस्ट्री सेकेंड- बीए के लिए ज्योग्राफी सेकेंड।
21 नवंबर- बीए सोसयोलॉजी सेकेंड-बीएससी, बीकॉम के लिए नन हिन्दी सेकेंड 50 मार्क्स, एमबीएएलटी इंगलिश सेकेंड, एमबी मैथिली सेकेंड, बंगला सेकेंड, एमबी उर्दू सेकेंड 50 प्रतिशत।
22 नवंबर- बीएससी, बीसीए के जोलॉजी सेकेंड, बीबीए ईडीपीपी सेकेंड- बीए के लिए फिलॉस्पी सेकेंड।
23 नवंबर- बीए पॉलिटिकल साइंस सेकेंड- बीए आर इकोनोमिक्स सेकेंड।
25 नवंबर- बीएसी, बीसीए के लिए मैथ सेकेंड- बीए नन हिन्दी सेकेंड 50 मार्क्स, एमबीएएलटी इंगलिश सेकेंड, एमबी मैथिली सेकेंड, एमबी उर्दू सेकेंड, बंगला सेकेंड 50 मार्क्स।
26 नवंबर- बीए, बीएसी के लिए होम साइंस सेकेंड- बीएससी, बीकॉम, बायोटेक के लिए आरबी हिन्दी सेकेंड 100 मार्क्स।
27 नवंबर- बीए के लिए गांधियन थॉट सेकेंड- बीए एआईएच सेकेंड।
28 नवंबर- बीए लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर सेकेंड, इंगलिश सेकेंड, उर्दू सेकेंड, हिन्दी सेकेंड, पर्सियन सेकेंड, संस्कृत सेकेंड, मैथिली सेकेंड, बंगला सेकेंड, पाली सेकेंड- बीएससी के लिए स्टेटिक्स सेकेंड।
29 नवंबर- बीकॉम के लिए कारपोरेट ऑनर्स के लिए बिजनेस लॉ सेकेंड- बीए आरबी हिन्दी 100 मार्क्स।