उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला एक फिर जानलेवा बीमारी इन्सैफेलाइटिस
की चपेट में है। बीते 24 घंटों के भीतर गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में
10 बच्चों की मौत हो गई। इस तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस साल
इन्सैफेलाइटिस से मरने वालों की कुल संख्या 319 हो चुकी है। मेडिकल विभाग
के अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 10 बच्चों में से 3 बच्चे गोरखपुर
के, दो महाराजगंज के और एक एक बच्चा देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर तथा
सिद्धार्थनगर जिले के हैं।
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार में भी इन्सैफेलाइटिस से
एक बच्चे कीमौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों ने बताया कि बीते 24
घंटे में इन्सैफेलाइटिस के 33 और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
है। उन्होंने बताया कि इस साल बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में
इन्सैफेलाइटिस के कम से कम 1560 मरीजों को भर्ती कराया गया जिनमें से 319
की मौत हो चुकी है।
भर्ती कराए गए इन 1560 मरीजों में से ज्यादातर बच्चे थे। मालूम हो कि
गोरखपुर और आसपास के जिलों में इन्सैफेलाइटिस हर साल सैकड़ों लोगों की जान
ले लेता है। हालांकि सरकार ने इससे निपटने के लिये सरकारी अस्पतालों में
इंतजाम कराए हैं मगर समय से बीमारी का ना पता चलने से लोगों की मौत हो जाती
है।