ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब प्याज पर पॉलिटिक्स, भाजपा ने सस्ते दर पर बेचा प्याज


दिल्ली के आदर्शनगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 40 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचा, जबकि सरकार 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रही है।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते ही खुदरा बाजार में प्याज की बिक्री 60 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से हो रही है।
इस कार्यक्रम का आयोजन आदर्श नगर भाजपा मंडल की ओर से किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जनता को सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने सस्ते प्याज की खरीदारी की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीएमसी सदस्य व भाजपा दिल्ली प्रदेश सिंधी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र सनपाल (पप्पा) ने की। उन्होंने आरोप लगाया कि दो माह पहले नेफेड ने सात रुपये प्रति किलो की दर से पांच हजार ट्रक प्याज पाकिस्तान भेजा था। इसके अलावा दो हजार ट्रक प्याज कश्मीर के रास्ते भी भेजा गया। उन्होंने कहा कि ज्यादा निर्यात की वजह से ही यह यहां प्याज महंगा हो रहा है।
इस अवसर पर अनिल मल्होत्रा, रोशन कंसल व सुभाष चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकता बड़ी संख्या में मौजूद थे।